अमरोहा, फरवरी 18 -- शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव फौलादपुर निवासी महेंद्र सैनी नजदीकी गांव पारा खालसा में शराब की दुकान पर सेल्समैन है। सोमवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव टंडेरा चौराहे पर कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी थी। गोली महेंद्र के सिर में पीछे की ओर लगी थी। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना महेंद्र के परिजनों को दी थी। घायल को आनन-फानन में सीएचसी लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले में घायल के भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है...