गाजियाबाद, अप्रैल 15 -- गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके से भतीजे द्वारा अपने चाचा की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारोपी भतीजे ने पहले अपने चाचा को गोली से मौत के घाट उतारा और फिर हथौड़े से उसके सिर को कुचल दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भतीजा फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की और भतीजे को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक मयूर विहार मसूरी की असलम कॉलोनी में रहने वाला 24 वर्षीय तालिब मसूरी थानाक्षेत्र के ही रफीकाबाद कॉलोनी में पानी की टंकी के पास राजमिस्त्री के औजार बनाने का कारखाना चलाता है। उसका वार्ड-नौ डासना निवासी अपने 34 वर्षीय चाचा अफजाल के साथ मकान को लेकर विवाद चल रहा है। यह भी पढ़ें- बेरहम मां-बाप ने 3 बच्चों के काटे गले- मौत; फिर अपने हाथों की काट ली नस मंगलवार दोपहर करीब एक बजे तालिब ने फोन करके...