सीवान, जुलाई 1 -- पचरुखी, एक संवाददाता। थाने के घरथवलिया गांव में जमीन से जुडे विवाद में हुई गोलीबारी और हत्या के मामले में पुलिस अबतक हत्यारों को पकड़ने में विफल है। हालांकि पुलिस का संभावित जगहों पर छापेमारी अभी भी जारी है। लेकिन, हत्यारों को पकड़ना तो दूर अबतक किसी भी हत्यारे का सुराग तक पुलिस को नही मिल पाई है। बतादें कि शुक्रवार की देर शाम घरथवलिया गांव में दो पक्षों के बीच किसी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में एक पक्ष के बाप-बेटों ने दूसरे पक्ष के तीन सगे भाइयों पर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में हरदिया गांव निवासी इरशाद उर्फ राजा की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि मृतक के भाई अजमत खान व कैफ खान गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। जिसके बाद जख्मी अजमत खान के बयान पर पुलिस ने घरथवलिया निवासी कमल शर्मा सहित चार लोगों पर हत्या की एफआईआर...