सहरसा, अक्टूबर 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया निवासी कैलाश चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण जमीन विवाद था। गिरफ्तार एक अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सौरबाजार थानाध्यक्ष को शुक्रवार की सुबह सहुरिया निवासी कैलाश चौधरी की गोली मार कर हत्या करने की सूचना मिली थी ।कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया गया। घटनास्थल को संरक्षित किया गया। घटनास्थल पर एफएसएल द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया। जिला आसूचना इकाई द्वारा भी छानबीन किया गया। कांड की गभीरता को देखते हुए घटना के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिर...