मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। दरभंगा फोरलेन पर लूटपाट करने वाले गैंग के दो शातिरों को पुलिस ने हथियार, चाकू और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुरानी दरभंगा रोड में बोचहां थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दोनों को खदेड़कर पकड़ा। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गिरफ्तार करणपुर दक्षिणी के सरवानी चक गांव निवासी सरोज कुमार एवं रितेश कुमार के पास से कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू और अहियापुर से दो साल पहले चोरी गई बाइक जब्त की गई है। दोनों लूटपाट को अंजाम देने के लिए निकले थे। थानेदार राकेश कुमार यादव वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शर्फुद्दीनपुर की ओर जा रहे दोनों हिस्ट्रीशीटर पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की। खदेड़कर दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने गरहां के बसौली में बीते 27 जनवरी ...