हाजीपुर, जुलाई 23 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता औद्योगिक थाना क्षेत्र के लीची जूस फैक्ट्री के पास दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने बीते सोमवार को दाल मिल के मुंशी को गोली मारकर रूपया से भरा बैग लेकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल तीनों अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मालूम हो कि सुबोध कुमार साह अपने साथी शंकर कुमार के साथ गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा श्री रामसुंदर दाल मिल फैक्ट्री से 06 लाख 40 हजार रुपए लेकर पासवान चौक स्थित इंडियन बैंक में जमा करने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधी ओवरटेक कर बाइक रोकी और रुपया से भरा बैग छीनने का प्रयास किया था। विरोध करने पर अपराधियों ने कमर के नीचे गोली मार कर रुप...