मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- - बीते 14 दिसंबर को गोली मारकर लूट ली थी बाइक व पांच हजार नकद मुजफ्फरपुर, प्रसं। बरुराज, मोतीपुर और साहेबगंज इलाके में राहगीरों को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का शातिर विक्की मौर्या पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह साहेबगंज थाने इलाके के एक बड़े शूटर गैंग का सदस्य है। यह गैंग कई राज्यों में जाकर लूटकांडों को अंजाम देता है। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बरुराज से छापेमारी कर विक्की कुमार उर्फ विक्की मौर्या को गिरफ्तार किया है। वह साहेबगंज के राजेपुर थाना के कथौलिया का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली कि वह बरुराज में कार से जाते हुए दिखा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो कार से भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार किया है। उसके पास से लोडेड कट्टा, क...