पलामू, अक्टूबर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नई मुहल्ला लालगंज में रविवार के सुबह में एक युवक को दौड़ाकर मारपीट करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान चैनपुर हॉस्पिटल चौक निवासी इबरार मिस्त्री के 26 वर्षीय पुत्र हसन अली के रूप में की गई है। सूचना पाते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चैनपुर थाना पुलिस ने बताया कि युवक को गला काटकर जख्मी करते हुए एक गोली मारकर हत्या की गई है। सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश में मुहल्ले के सुनसान जगह ले जा कर गोली मारकर हत्...