मैनपुरी, जून 2 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जखौआ में हुए रानी हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस हत्याकांड को जमीनी विवाद को लेकर अंजाम दिया गया। ऐसा मृतक के परिजनों का कहना है। एक आरोपी की गिरफ्तारी मौके पर हुई है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। ग्राम जखौआ निवासी अरविंद पुत्र महेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसके पड़ोसी रुकुम सिंह से उसके परिवार की जमीनी रंजिश चल रही है। 1 जून की शाम इसको लेकर विवाद भी हुआ। रात में पड़ोसी रुकुम सिंह के पुत्र मुनेंद्र ने अपने साले संगम पुत्र नवरत्न सिंह निवासी तौसईया थाना जसरथपुर जनपद एटा तथा दो अज्ञात लोगों को अपने घर बुला लिया। रात में 2 बजे के करीब रुकुम उसका पुत्र मुनेंद्र, जयपाल, इंद्रजीत और रुकुम की पत्नी सपना हथियार देकर छत पर खड़े हो गए। इन लोगों ने संगम ...