काशीपुर, सितम्बर 14 -- काशीपुर। गोली मारकर आत्महत्या करने वाले क्लीनिक संचालक के खिलाफ पुलिस ने अवैध तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। बीते बुधवार की रात ग्राम धीमरखेड़ा, जोशी का मझरा निवासी क्लीनिक संचालक प्रेम सिंह पुत्र होरीलाल ने तमंचे से खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। पुलिस ने मृतक के मकान के बाएं तरफ सड़क के किनारे पानी की नाली से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया, जिसके अंदर एक खोखा फंसा हुआ था। वहीं पंचायतनामा की कार्रवाई के दौरान मृतक की जीन्स के दाहिनी जेब से दो कारतूस भी बरामद हुए थे। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मृतक प्रेम सिंह के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...