कौशाम्बी, जून 7 -- पिपरी थाने के दुल्हापुर गांव में गुरुवार रात पुरानी रंजिश को लेकर हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों द्वारा की गई मारपीट और फायरिंग मामले में शनिवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में लाठी-डंडे से युवक को चोट लगने की बात सामने आई है। इससे पहले युवक को गोली मारे जाने का आरोप लगाया गया था दूल्हापुर गांव निवासी साधू यादव के छोटे भाई मोहन लाल यादव ने बताया कि गुरुवार को सरायअकिल के कोटिया गांव स्थित एक गेस्ट हाउस में रहे निमंत्रण से उनका छोटा भतीजा सचिन यादव पुत्र साधू यादव अपनी माता मीरा देवी और बहन ललिता देवी पत्नी लाला यादव निवासी कंधईपुर प्रयागराज को लेकर मोटर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार गुलशन पासी, लाला पासी पुत्रगण अनिल कुमार, ऋतिक पासी पुत्र वीरेंद्र कुमार एक अज्ञात युवक के साथ ओवरटेक करते हुए पीछे से सचिन की ब...