मोतिहारी, जुलाई 3 -- हरसिद्धि, निसं। विगत 30 मार्च को गायघाट स्थित अपना हार्डवेयर के मालिक कामता मिश्र पर चले गोली का मुख्य शूटर अंकित कुमार को पुलिस ने बैरियाडीह से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि 30 मार्च को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक स्थित अपना हार्डवेयर के मालिक कामता मिश्र को तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई थी, जिसमें कामता मिश्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। एसआईटी द्वारा मुख्य षडयंत्रकर्ता में से एक अभियुक्त अमित श्रीवास्तव को जेल भेजा गया था। वहीं फेनहारा के कुम्हरार गांव निवासी रामू सिंह के पुत्र गोलीकांड के मुख्य शूटर अंकित कुमार को पुलिस ने हरसिद्धि के बैरियाडीह से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, कारतूस, चरस जैस...