गुड़गांव, अप्रैल 29 -- गुरुग्राम। सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने सिटी थाना इलाके में गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में 25 साल से फरार इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जमानत मिलने पर नेपाल भाग गया था। फरारी के दौरान नाम, भेष बदलकर असम तथा नेपाल में रहा। आरोपी पर शस्त्र अधिनियम, लूट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत छह केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। बता दे कि सिटी थाना एरिया में 2 अक्तूबर 1997 को एक व्यक्ति पर गोली चलने पर शस्त्र अधिनियम व आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने नेपाल मूल के आरोपी थापा उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आरोपी जमानत मिलने के उपरांत से फरार था। जिसके चलते अदालत द्वारा आरोपी को जमनोत्तर व उद्धघोषित अपराधी घोषित किया गया था। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पु...