फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पुलिस ने फावड़ा सिंह चौक के पास गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एनआईटी निवासी पीयूष ने थाना कोतवाली को अपनी शिकायत में बताया था कि तीन-चार नवंबर की रात को उसके दोस्त इक्क्षित का झगड़ा जतिन भाटिया से हो गया था। आरोप है कि जतिन ने अपने साथी गौतम व अन्य के साथ मिलकर इक्क्षित, पीयूष और हिमांशु को एनआईटी-एक के फावड़ा चौक पर रोककर मारपीट की थी। इस दौरान हमलावर एक के बाद एक दो गोलियां चलाकर फरार हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली ने आराेपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत अपराध जांच शाखा सेक्टर...