मऊ, दिसम्बर 29 -- मऊ, संवाददाता। कुख्यात माफिया रमेश सिंह काका के खिलाफ बेटे के ऊपर दर्ज मुकदमे के मामले में थाना सरायलखंसी पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर में दर्ज प्रत्येक बिन्दुओं की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना सरायलखंसी में कुख्यात माफिया रमेश सिंह काका के बेटे सुजीत द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार रमेश सिंह काका ने घरेलू विवाद को लेकर अपने बेटे सुधीर सिंह के ऊपर फायर कर दिया था। फायरिंग के दौरान निशाना चूकने के कारण माफिया का लड़का बाल-बाल बच गया था। बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने माफिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मुकदमे के आधार पर प्रत्येक बिन्दुओं ...