हाजीपुर, जुलाई 15 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। चेहराकलां गांव निवासी स्व.राम प्रकाश साह के पुत्र तारकेश्वर प्रसाद साह के दरवाजे पर शुक्रवार की मध्य रात्री के उपरान्त जोर से आवाज हुई। जैसे ही घर के अन्दर से बाहर निकले की जान मारने की नियत से गोली चला दिया, छिपने के कारण दरवाजे की किवाड़ में जा लगी। मामले में तारकेश्वर प्रसाद साह ने स्थानीय मुकेश कुमार समेत सात को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि बीते शुक्रवार की रात्रि के लगभग एक बजे में आसपास के लोग सोये हुए थे। अचानक मेरे दरवाजे पर जोर से आवाज हुई। जब घर से बाहर निकला तो मुकेश कुमार राय समेत सात लोग हाथ में देशी कट्टा लिये हुए थे। जान मारने की नियत से गोली चला दिया, छिप जाने के कारण बगल से निकलते हुए दरवाजे के किवाड़ में जा लगा। हल्ला होने पर देशी कट्टा लहराते ह...