बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- गोली चलने जैसी आवाज सुनकर जेल प्रशासन हुआ सतर्क एसपी ने कहा, जेल के समीप गोली चलने की बात अफवाह फोटो 15 शेखपुरा 01 - शेखपुरा जेल के समीप छानबीन करती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा जेल में सोमवार की रात करीब आठ बजे उस समय अफरा - तफरी मच गई, जब जेल गेट के बाहर मुख्य सड़क पर गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी। जेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना एसपी को दी। सूचना पाकर एसडीपीओ डा राकेश कुमार की अगुवाई में पुलिस बलों ने रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि, कुछ नहीं मिल पाया। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि गोली चलने की बात झूठी है। सुबह में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन, कुछ भी नहीं मिला। जेल के सीसीटीवी में एक बुलेट बाइक गुजरी है और इसी बुलेट की निकली फटफट की आवाज को ही संतरी गोली की आवाज स...