मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि हथियारों का प्रदर्शन करना और गोलीबारी होना सामान्य घटना नहीं है। इसके लिए सीओ और थानेदारों को जवाब देना होगा। सभी एसपी को निर्देश दिया है वह रजिस्टर रखें और इसमें अपने इलाके में छीने गए और गुम हुए मोबाइल का डाटा रखें। सख्त चेतावनी दी है थानों पर बनाई एसओजी में कोई भी पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मिला तो कार्रवाई होगी। इनामी अपराधियों का रिकार्ड सर्विलांस और स्वॉट टीम को देकर कार्रवाई को कहा गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सोमवार को साइबर थाना, अपराध शाखा, डीसीआरबी, नाफिस सेल, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, स्वॉट टीम और सर्विलांस टीम के कार्यालय पर वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एएसपी अंतरिक...