बदायूं, मई 20 -- नगर के दो गुटों में हुए विवाद के चलते युवा मोर्चा के नगर महामंत्री गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दोनों पक्षों में से किसी ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। नगर के दो पक्षों में रविवार की शाम बुधबाजार मोहल्ले में झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक घायल हो गया। जिसके बाद एक गुट के लोगों ने रात करीब ग्यारह बजे मोहल्ला साहूकारा स्थित भाजपा युवा नेता के घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि इस हमले में युवा मोर्चा महामंत्री शिवम शर्मा के कंधे पर पीठ की ओर गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गए। जिन्हें परिजन सीएचसी लेकर आए, जहां से उन्हें जिला मुख्यालय रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सि...