समस्तीपुर, मई 17 -- वारिसनगर,निज संवाददाता। मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव में पुरानी विवाद मामले में शुक्रवार को गोली चलने के बाद समूचा गांव पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पंद्रह दिन पूर्व नूरगंज निवासी बादशाह खान उर्फ मुन्ना खां के द्वारा कब्रिस्तान के दिवाल के कुछ भाग तोड़ दिया गया था। उस दिन से ही क्षेत्र में तनाव व्याप्त था । गांव के लोगों में बादशाह खान के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की थी। जबकि इस मामले मथुरापुर थाना में एक आवेदन भी दिया गया था। अगर उस समय ही इस मामला पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाता तो इस तरह का गंभीर मामला नही घटती। शुक्रवार को जुमा के नमाज पढ़ने के बाद बात फिर बढ़ गईं व बंदूक निकलने के साथ स्टिंगर पर भी हाथ चला गया और गोली निकल कर बच्ची के जांघ में लग गईं। हलाकि सुचना पर डीएसपी टू विजय ...