पटना, जून 14 -- बिहार में पुलिस से दनादन एनकाउंटर के बाद अपराधी दहशत में आ गए हैं। अकेले पटना जिले में बीते कुछ ही घंटों के भीतर एक के बाद एक, दो एनकाउंटर में 2 अपराधियों को गोली लग गई। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गोली चलाई गई तो उसका जवाब गोली से ही मिलेगा। बता दें कि शुक्रवार रात को दानापुर के श्रवण हत्याकांड के आरोपी को पैर में गोली मारी गई, जबकि खुसरूपुर में एक अपराधी के भी पैर में गोली लगी है। दोनों ही अपराधी पुलिस पर हमला कर हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थे और जवाबी फायरिंग में गोली लगने से जख्मी हो गए। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने शनिवार तड़के मीडिया से बातचीत में कहा कि शुक्रवार को दानापुर के गोला रोड में श्रवण कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी की...