बलिया, दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए आयुष हत्याकांड ने अब एक बेहद संवेदनशील और आक्रोशित मोड़ ले लिया है। सोशल मीडिया पर आयुष की छोटी बहन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उसका दर्द और गुस्सा फूट पड़ा है। न्याय न मिलने से आहत बहन ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए साफ लफ्जों में कहा है कि यदि हत्यारों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वह खुद कानून हाथ में लेने को मजबूर होगी। वायरल वीडियो में आयुष की बहन बिलखते हुए लेकिन बेहद तल्ख तेवर में कह रही है कि अगर मेरे भाई के हत्यारों को पुलिस ने सजा नहीं दी तो मैं खुद उन्हें गोली मार दूंगी। हम कब तक न्याय की भीख मांगेंगे? आयुष की शुक्रवार की शाम घर के पास ही गोली मार दी गई थी। गोली लगने के बाद खून से लथपथ आयुष ने हत्यारों का नाम भी बहन को बताया था। इसका भी वीडियो सामने...