कटिहार, फरवरी 12 -- प्राणपुर, एक संवाददाता बीते शनिवार को देर शाम चली गोली कांड मामले में घायल खाद व्यवसायी एवं व्याज पर कर्ज देने वाला उत्तम कुमार की मां मोसमात निर्मला ने प्राणपुर थाना में दो नामजद के विरुद्ध लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया तथा न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में जिक्र किया गया है कि जमीन में खरीद बिक्री एवं रुपया लेनदेन को लेकर जानलेवा हमला किया गया है। दो बाइक पर सवार चार अपराधकर्मी को बुलाकर जान मारने की नीयत से गोली चलाई गई है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि घायल उत्तम कुमार की मां के लिखित आवेदन पर दो अभियुक्त पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें एक अभियुक्त केवाला निवासी ऐनुलहक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा अभियुक्त पंचायत समिति सदस्य इनामुल हक साकिन केवाला की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी ...