मैनपुरी, अक्टूबर 16 -- ट्रैक्टर चालक को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। क्रिकेट खेलने के विवाद में सात साल पहले ट्रैक्टर चालक से आरोपियों का झगड़ा हुआ था। इसके बाद गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर भी कई बार झगड़ा हुआ। इसी झगड़े की रंजिश में आरोपियों द्वारा ट्रैक्टर चालक को गोली मारी गई। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले फिरोजाबाद जनपद के अरांज थाना क्षेत्र के ग्राम पीथेपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र राधेश्याम ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि 14 अक्तूबर की रात उसका 40 वर्षीय भाई अवनीश ट्रैक्टर में धान लादकर घिरोर मंडी जा रहा था। बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम सजाबहारपुर के निकट उसके भाई अवनीश ...