बदायूं, अगस्त 18 -- गमी होने पर डीजे न बजाने की बात पर हुई कहासुनी ने युवक को पिता की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से गोली मारने वाले आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव समीर सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बंदूक बरामद कर ली। बंदूक के लाइसेंस के निरस्त करने की कार्रवाई को पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट को लिखा है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मीरा सराय का है। यहां के रहने वाले वीरेंद्र पाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा अजय 25 वर्ष गुरुवार रात करीब आठ बजे घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान मोहल्ले के आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सुमित उर्फ समीर सागर पुत्र रामेश्वर वहां पहुंचा और डीजे बजाने को लेकर कहासुनी करने लगा। आरोप है कि बात बढ़ते ही आरोपी सुमित उर्फ समीर सागर ने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से लगातार तीन राउं...