धनबाद, नवम्बर 20 -- भौंरा, प्रतिनिधि भौंरा ओपी के भौंरा आठ नंबर श्रमिक कॉलोनी में कोयला तस्करी में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए युवकों के दो गुटों के बीच मंगलवार को हुई बमबाजी व गोली बारी की घटना के बाद कॉलोनी में दहशत है। आक्रोशित लोगों ने भौंरा ओपी पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। मामले में जल्द गिरफ्तारी और जान माल की सुरक्षा की मांग की थी। दूसरी ओर घटना के 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में पुलिस से प्रति रोष है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना में शामिल लोगों की जानकारी ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...