चतरा, मई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के बभने गांव में 11 मई की देर रात हुई गोली बारी की घटना में 12 नामजद लोगों के विरूद्ध सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में बंधु यादव को तीन गोली लगी थी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी थी। गंभीर स्थिति में उसका ईलाज हजारीबाग में किया जा रहा था। स्थिति में सुधार आने के बाद 15 मई को सदर थाना के एसआई समी अंसारी के समक्ष ब्यान को कलमबद्ध कराया। बंधु यादव ने पुलिस को दिये ब्यान में शहर के गुही तालाब निवासी बिट्टू गुप्ता, बभने निवासी यादव होटल के संचालक नरेश यादव, पाराडीह गांव निवासी नीरु यादव, नीरु यादव का बेटा, संतोष यादव, लालदेव यादव, किशुनपुर मोहल्ला निवासी जमीन कारोबारी पवन साव, बभने निवासी गोल्डेन सोनी, राजकुमार सोनी, रामबिलास यादव, दर्जी बिगहा मोहल्ला निवासी मो आजम व बभने चर्च रोड़ निवासी जित...