औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के सीमवां गांव में हुई गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के बांकेबाजार की रिंकी देवी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने भाई रामू कुमार के विवाह समारोह में शामिल होने सीमवां गांव आई थीं। घटना की रात पुराने विवाद को लेकर गांव के ही सोनू कुमार उनके घर आए और उनके भाई को गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सोनू ने उन पर बंदूक तानकर गोली चला दी, जो उनके बाएं पैर में लगी। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से सोनू की मां बेबी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा सोनू अपनी दुकान पर बैठा था तभी रामू कुमार नशे की हालत में वहां पहुंचा और सोनू पर पिस्तौल तान दी। रामू ने फायरिंग की जिसमें सोनू बाल-बाल बच...