बेगुसराय, फरवरी 20 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। थाना के नजदीक पंचायत समिति सदस्य अर्जुन चौधरी के घर पर गोलीबारी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमे चार पंचायत समिति सदस्य सहित सात लोगों को नामजद किया गया है। मेहदाशाहपुर के पंचायत समिति सदस्य अजय शर्मा, मंझौल पंचायत-एक के पंचायत समिति सदस्य मनोज भारती, पबड़ा के पंचायत समिति सदस्य शाकिर, मंझौल पंचायत-दो के पंचायत समिति सदस्य विकास गुप्ता, रमण कुमार उर्फ चिंटू सिंह, डब्लू ईश्वर और निरंजन सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन सभी के विरुद्ध आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया गया है कि प्रमुख और उपप्रमुख के फ्लोर टेस्ट को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। गौरतलब हो कि बुधवार को चेरियाबरियारपुर पंचायत समिति सदस्य अर्जुन चौधरी के घर पर 11 बजे दिन में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। ...