मुंगेर, मई 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थानान्तर्गत मोबारकचक में रविवार की दोपहर करीब 10 बजे गोलीबारी मामले में फरार अभियुक्त अनवारुल हक को पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ आरोपी के परिजनों ने हाथापाई कर ली। हाथापाई के दौरान एक पुलिस कर्मी का वर्दी भी फट गया। पुलिस से हाथापाई की सूचना पर मुफस्सिल थाना से अतिरिक्त फोर्स मोबारकचक भेजा गया। अतिरिक्त फोर्स पहुंचने पर पुलिस से हाथा-पाई करने वाले सभी लोग फरार हो गए। इस दरम्यान अभियुक्त के पिता बिहार पुलिस के रिटायर्ड एएसआई मो. शहाबुद्दीन को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई। गौरतलब है कि पुलिस को नकली सिगरेट के कारोबार की भी सूचना मिली थी। मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामबाबू सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस के आवेदन पर पुलिस से धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में फरा...