जहानाबाद, फरवरी 5 -- घोसी, निज संवाददाता। ओकरी ओपी के पुलिस ढोलीपुर गांव में छापेमारी कर बुधवार को गोलीबारी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर ढोलीपुर गांव में छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में यदुनंदन पासवान, विनोदपासवान, प्रभंजन पासवान, जगमोहन पासवान, आशीष कुमार ,आशीष कुमार, शशिकांत पासवान, हिमांशु कुमार, शामिल है जो दोनों पक्षों की ओर से है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट एवं गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को की रफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बाकी लोगों के गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापेमारी कर रही है। थाना अध्यक्ष...