पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चर्चित गुड्डू मियां हत्याकांड के कथित गवाह हसन रजा पर गोली चलाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मधुबनी थाना पुलिस ने गोलीबारी के एक अन्य आरोप में कथित इस गवाह को भी गिरफ्तार कर लिया। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हसन रजा ने 28 जुलाई को थाना क्षेत्रान्तर्गत सिंगरौली में अपने एक दोस्त के साथ हवाई फायर किया था। फायरिंग का वीडियो एक मोबाइल में कैद हो गया। पुलिस ने उक्त मोबाइल को जब्त करते हुए वीडियो का अवलोकन किया तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। -:हसन पर गोली चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार: -शुक्रवार को कृष्णापुरी यादव टोला स्थित गुड्डू पोखर के समीप युवक हसन रजा पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।...