सासाराम, जुलाई 22 -- कोचस। जमीन विवाद को लेकर अपने ही भाई को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे आरोपित दीपक केसरी को पुलिस ने सोमवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची, तो उसने छत से कूदकर भागने की कोशिश की। लेकिन, इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीपीओ-2 कुमार वैभव ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 28 मार्च 2025 का है। कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में दीपक केसरी ने अपने सहोदर भाई संजय केसरी को जमीन विवाद में पिस्टल से गोली मार दी थी। तभी से आरोपित फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक केसरी बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में छिपा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। गिरफ्...