सुपौल, मार्च 17 -- किशनपुर। परसा माधो पंचायत के कलीमुंगरा गांव के हनुमान मंदिर स्थित शुक्रवार को साढे पाच बजें शाम गोलीकांड की घटना में घायल रामचंद्र राय 56 वर्ष के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसमें तीन लोगों को नामजद किया है। परसा माधों पंचायत के वार्ड 3 कलीमुंगरा निवासी रामचंद्र राय थाना में दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को साढे पांच बजें पास के ही नौनियाँ टोला से वापस अपने घर कलीमुंगरा लोट रहा था। इसी दौरान रास्ते में हनुमान मंदिर के समीप लोगों की भीड़ लगी हुई थी। भीड़ को देखने के लिए वहां रुक गए। वही भीड़ में मौजूद निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी पंचायत के वार्ड 9 थरिया निवासी रामसेवक राय उर्फ केलू राय 27 वर्ष और भूपेन्द्र राय 30 वर्ष व प्रभु राय 55 वर्ष के आलवा 10 अज्ञात लोगों ने मेरे भाई हरिशचन्द्र राय पूर्व मुखिया और ललित ...