हाजीपुर, जुलाई 19 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर थाने के पुलिस ने बीते गुरुवार को सैदाबाद पंचायत से जिला नालंदा थाना नगरनौसा गोली कांड के एक प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर नालंदा पुलिस के हवाले कर दिया। राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सैदाबाद पंचायत से थाना नगरनौसा गोली कांड संख्या-140/2025 के फरार आरोपी जगमोहन कुमार पिता बिहारी प्रसाद ग्राम नगरनौसा निवासी को गिरफ्तार कर नालंदा पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपी जगमोहन कुमार ने 13 जून 2025 को नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगरनौसा गांव में गोलीमार का हत्या कर दिया था। आरोपी ने अपने रिश्तेदार सैदाबाद पंचायत में राजीव कुमार के घर छुपा हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बहुत बड़ा शूटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...