रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। पटेल चौक के पास फोर लेन पर हुई गोलीकांड की घटना में नामजद आरोपित हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव और उसका साथी मुकेश महतो ने रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व सुबह करीब 5:30 बजे भुरकुंडा के दो युवक और तीन युवतियां एक होटल में नाश्ता करने पहुंचे थे। इसी दौरान अनिल यादव और मुकेश महतो ने कथित तौर पर युवतियों के साथ छेड़खानी की थी। विरोध के बाद विवाद बढ़ा और होटल से निकलने के कुछ ही देर बाद बाइक सवार अपराधियों ने कार जेएच 01 ओवाई-7514 पर गोली चला दी थी। कार का शीशा टूट गया था। हालांकि सभी सवार बाल-बाल बच गए थे। पुलिस जांच में सामने आया था कि अनिल यादव जिले के सक्रिय आपराधिक गिरोह पांडे गैंग का सदस्य है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद पुलिस लगातार दोनो...