हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी। टीपीनगर में सोमवार रात हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने तीन-चार युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस इन सभी से गोलीकांड को लेकर हुए मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि गोलीकांड के मामले का शीघ्र पर्दाफाश होगा। वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए भाष्कर का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि अन्य दो घायल गणेश और हरीश का एसटीएच में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...