बस्ती, जुलाई 30 -- महादेवा। लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी मनोज अग्रहरि ने एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर भाई पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गौरतलब है कि विनोद अग्रहरि 21 जुलाई की रात नौ बजे बाइक से मुंडेरवा होते हुए महादेवा आ रहे थे। इसी दौरान मुंडेरवा थानाक्षेत्र के खड़ौहा मोड़ के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं। एक गोली विनोद के बाएं पैर में लगी, जबकि कई गोलियां बाइक में धंस गईं। गंभीर रूप से घायल विनोद जान बचाकर घर भागे। उनका इलाज ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती में चला। मनोज अग्रहरि ने आशंका जताई है कि हमले में लोहरसन बाजार के दो लोग शामिल हैं। हमारे भाई का लोगों से पैसों के लेन-देन का केस चल रहा है। घटना की लिखित सू...