मेरठ, दिसम्बर 9 -- सरधना। छुर गांव में लाइनमैन पर हुई फायरिंग के मामले को लेकर संविदा बिजलीकर्मियों में रोष है। सोमवार को निविदा-संविदा कर्मचारी सेवा समिति के बैनर तले गंगनहर बिजलीघर पर बिजलीकर्मियों की बैठक हुई जिसमें सभी ने घटना पर रोष जताया। उसके बाद सभी कर्मचारियों ने एक्सईएन से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने तीन दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पूरे जिले में हड़ताल करने की चेतावनी दी। बता दें, कि छुर गांव में रविवार दोपहर तार जोड़ने के विवाद में अलीपुर निवासी संविदा लाइनमैन राजेश पाल पर दबंग लोगों ने फायरिंग कर दी थी। हाथ और कूल्हे पर गोली लगने से वह घायल हो गया था। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया था जहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया था जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, इस घटना को लेकर संव...