रामगढ़, सितम्बर 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पुलिस ने चर्चित गोलीकांड के फरार अभियुक्त पवन राणा के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने मांडू परेज निवासी पवन राणा के घर इश्तिहार चिपकाया। इश्तिहार में पवन राणा को एक माह के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। निर्धारित समयसीमा में सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के निर्देशानुसार उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी। इश्तिहार की तामील भुरकुंडा ओपी के एसआई अविनाश कुमार और कुणाल कुमार ने दल-बल के साथ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पवन राणा वर्ष 2023 में हुए भुरकुंडा गोलीकांड का आरोपी है, जिसमें कोल ट्रांसपोर्टर गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में पतरातू (भुरकुंडा) थाना में कांड संख्या 16/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। बताया जा...