बस्ती, जुलाई 21 -- कोहराएं (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती-गोंडा बार्डर पर परसरामपुर थानाक्षेत्र के चकिया गांव के पास बीते बुधवार की शाम एक युवक को गोली मारकर हत्या के प्रयास के दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है। एसओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि असलहे के लेन-देन को लेकर विवाद के बीच युवक के गले में गोली लगी थी। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा है। पकड़े गए गोंडा जनपद के आरोपितों से पूछताछ कर इनके फरार तीसरे साथी का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक गोंडा छपिया की तरफ से मड़ेरिया चौराहे की तरफ जा रहे है। इसके बाद उनकी टीम ने नाकेबंदी कर दोनों को गौरा गांव के पास से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों में गोण्डा जिले के खोड़ारे था...