मधुबनी, मार्च 9 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। खजौली थानाक्षेत्र के सुक्की टोल एवं डाढ़ा गांव के डाकेजनी कांड एवं छपराढ़ी गोली कांड के अभियुक्त के घर खजौली पुलिस ने शनिवार को इश्तिहार चिपकाया। जिसमें सुक्की डीहटोल में डाकेजनी कांड के अभियुक्ति सुक्की डीहटोली निवासी मुनीन्द्र गोईत के घर पर डोल बाजा के साथ थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ इश्तिहार चिपकाया। पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई होने की बात कही। वहीं छपराढ़ी गोली कांड के आरोपी राजा बाबू के घर पर अपर थानाध्यक्ष रामकुमार ने पुलिस बल एवं ढोल बाजा के साथ इश्तिहार चिपका सरेंडर करने का ऐलान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...