उन्नाव, मई 2 -- नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कोडरा गांव का रहने वाला युवक बुधवार शाम संदिग्ध हालत में गोली लगने से जख्मी हो गया था। घायल का परिजनों से हैलट में इलाज कराया जा रहा है। जख्मी युवक की इलाज के बाद हालत सामान्य बताई जा रही है। गोलीकांड की जांच कर रही पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग सका है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। बतातें चलें कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कोडरा गांव के रहने वाले धीरज सिंह का सत्ताईस वर्षीय बेटा सुरेंद्र बुधवार को खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। जहां देर शाम उसके पेट में गोली लगने से घायल अवस्था में परिजनों को पड़ा मिला था। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। इमर्जेंसी से डॉक्टर ने हैलट रेफर कर दिया गया था। युवक ने गांव की ही अपनी प्रेमिका पर गोली मारने का आ...