देवघर, नवम्बर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अघनुवां गांव में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। यह घटना बीते बुधवार सुबह की बताई जा रही है, जब अघनुवां गांव में बिक्की राउत पर जानलेवा हमला किया गया था। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बिक्की राउत सीमेंट खरीदने के लिए अपने घर झालर से अघनुवां गांव गए थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ...