सीवान, जुलाई 19 -- पचरुखी, एक संवाददाता। 27 जून को थाने के घरथवलिया गांव में जमीन से जुडे विवाद में तीन भाइयों को गोली मारने में शामिल आरोपित अंकित शर्मा ने गुरुवार की शाम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जबकि इसी मामले में फरार तीन आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। इधर पुलिस ने 10 जुलाई को आरोपियों के घर पर इस्तेहार भी चिपकाया था। तत्पश्चात पुलिस ने न्यायालय से कुर्की वारंट भी हासिल कर ली। माना जा रहा है कि पुलिस के इसी बढ़ते दबाव के कारण आरोपी ने न्यायालय में सरेंडर किया है। लेकिन, आरोपियों के सरेंडर का यह पैतरा काम नहीं आया, और शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों के घर की विधिवत कुर्की जब्ती कर ली। बता दें कि 27 जून को घरथवलिया गांव में दो पक्षों के बीच किसी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में एक पक्ष के बाप-बेटों ने दूसरे पक्ष के तीन सग...