सीतामढ़ी, जनवरी 4 -- बिहार में अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। अब सीतामढ़ी जिले में डुमरा थाना क्षेत्र के वार्ड-35 स्थित भीसा लक्ष्मी चौक पर शनिवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने हत्या और लूट जैसे संगीन मामलों के आरोपी रामबाबू राय को गोलियों से भून दिया। गोलियों से छलनी रामबाबू की मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने भीसा चौक को जाम कर दिया। परिजनों के अनुसार, रामबाबू राय शनिवार शाम करीब 4:30 बजे डुमरा कोर्ट से लौटकर घर आ रहे थे। घर से कुछ पहले लक्ष्मी चौक पर मुर्गा दुकान के पास बाइक रोककर वह किसी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान डुमरा की ओर से पीछा कर रहे सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पास आकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही रामबाबू जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें- पिटाई कर कपड़े उ...