मधेपुरा, जून 1 -- मधेपुरा/ सिंहेश्वर, हिटी। सिंहेश्वर - लालपुर पथ स्थित विषहरिया टोला शनिवार को गोलियों की तरतराहट से दिन में ही थर्रा उठा। बइाक सवार तीन बदमाशों ने शिक्षक रामटहल दास पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलायीं। तीन गोलियां लगने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गया। दिनदहाड़े गोली मार कर शिक्षक की हत्या किए जाने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गयी। सिंहेश्वर - लालपुर रोड पर करीब एक घंटे तक अफरा- तफरी की स्थिति बनी रही। शंकरपुरा प्रखंड के सोनवर्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मृतक रामटहल दास शनिवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद एक अन्य शिक्षक के साथ बाइक पर सवार होकर मधेपुरा लौट रहे थे। मृतक रामटहल दास और एक अन्य शिक्षक रविरंजन एक ही बाइक पर सवार थे। शिक्षक रवि रंजन के अनुसार बाइक सवा...