कार्यालय संवाददाता, नवम्बर 16 -- पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात खुसरूपुर में मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी अपराधी मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे शेख मोहम्मदपुर के सामने फोरलेन सेे दबोचा। वह अपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद गिरफ्तार कर उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दाैरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि हत्या के प्रयास, डकैती, हथियार रखने और लूट सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित मिथुन सालिमपुर के मझौली का रहने वाला है। उस पर झारखंड में भी लूट का केस दर्ज है। मिथुन पिस्टल लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। सूचना पर खुसरूपुर एसएचओ के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमा...