पटना, अप्रैल 30 -- बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि पटना से सटेमोकामा के मेकरा दियारा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। अपराधियों के पास से दो राइफल, देसी कट्टा एवं कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों से एसटीएफ की टीम मोकामा थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस और अपराधियों के बीच हुए इस एनकाउंटर को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मुठभेड़ करीब 1 घंटे तक चली है। इस दौरान करीब 50-60 राउंड गोलियां चलाए जाने का अनुमान है। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ अपराधियों ने पहले गोली चलाई थी, जिसके बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभाला और करारा जवाब दिया था। बहरहाल इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल...