हाजीपुर, अगस्त 1 -- मंगलवार की दोपहर बाद 18-20 बाइक पर सवार 50 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया पंचायत के मुखिया पुत्र ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सराय थाना में दर्ज करवाया मुकदमा भगवानपुर। सं.सू. सराय थानान्तर्गत माधोपुर राम पंचायत मंगलवार की दोपहर बाद गोलियों के तरर्तराहट से थर्रा गया। 18-20 बाइक पर सवार करीब 50 बदमाशों ने मुखिया के घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पंचायत के मुखिया पुत्र सह पैक्स अध्यक्ष प्रियांशु कुमार उर्फ बिक्की सिंह ने सराय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मामले में कहा गया है कि वर्तमान में मेरी मां माधोपुर राम पंचायत की मुखिया हैं। मैं पैक्स अध्यक्ष हूं। 29 जुलाई को करीब ढाई बजे घर पर थे। इसी दौरान 18-20 मोटरसाइकिल पर सवार करीब 50 अज्ञात लोग दरवाजे पर पहुंचे और गाली ग्लौज करत...